27वां जीडी बिड़ला पुरस्कार, 2017

प्रश्न-हाल ही में किसे वर्ष 2017 का जीडी बिड़ला पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) संजीव गलांडे
(b) डॉ. राजन शंकरनारायणन
(c) संजय मित्तल
(d) उमेश चंद्र द्विवेदी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 मार्च, 2018 को के.के. बिड़ला फाउंडेशन
    द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान में योगदान हेतु वर्ष 2017 का ‘27वां जीडी बिड़ला पुरस्कार’ डॉ. राजन शंकरनारायणन को प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
  • डॉ. राजन हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलीक्युलर बॉयोलॉजी (CCMB) में कार्यरत हैं।
  • उन्होंने संरचनात्मक जीव विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
  • उनका शोध मुख्य रूप से अनुवांशिक कोड के अंतरण के समय होने वाले संशोधन प्रक्रियाओं के आणविक तंत्रों को मुख्यतः सामान्य प्रकरणों एवं प्रसगों में होने वाली विविधताओं को समझने पर केंद्रित है।
  • उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष भारत में कार्य कर रहे 50 वर्ष से कम आयु के भारतीय वैज्ञानिकों को उनके पिछले पांच वर्षों की उपलब्धियों को मान्यता देने हेतु प्रदान किया जाता है।
  • इस पुरस्कार की शुरूआत वर्ष 1991 में की गई थी।
  • इस पुरस्कार के तहत 2.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है।
  • वर्ष 2016 का 26वां जीडी बिड़ला पुरस्कार प्रो. उमेश वासुदेव वाघमारे को प्रदान किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.uniindia.com/dr-rajan-sankaranarayanan-wins-27th-gd-birla-award-for-scientific-research-2017/india/news/1166455.html
http://www.uniindia.com/prof-waghmare-to-get-26th-gd-birla-award-for-scientific-research/india/news/853460.html