भारत की पहली तटीय पुलिस अकादमी

प्रश्न-हाल ही में भारत की पहली तटीय पुलिस अकादमी नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग (NACP) किस राज्य में स्थापित की गई है?
(a) गुजरात
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2018 में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार भारत की पहली तटीय पुलिस अकादमी नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग (NACP) गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के ओखा (गुजरात फिशरीज रिसर्च सेंटर में) स्थापित की जा रही है।
  • हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा इस अकादमी की स्थापना को मंजूरी प्रदान की गई है।
  • यह भारत में अपनी तरह की पहली संस्था है।
  • यह अकादमी अर्धसैनिक बलों और रक्षा बलों की बहु-एजेंसी टीम द्वारा संचालित होगी।
  • अकादमी का उद्देश्य विभिन्न भारतीय राज्यों की समुद्री सेनाओं के कौशल और प्रतिक्रिया को तीव्र करना है।
  • पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPRD) द्वारा एनएसीपी की स्थापना और चलन का कार्य किया जाएगा।
  • सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) इस परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
  • नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग (एनएसीपी) में अप्रैल, 2018 से कामकाज प्रारंभ होने की संभावना है।
  • पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का मुख्यालय नई दिल्ली में है।
  • इसके वर्तमान महानिदेशक डॉ.ए.पी. माहेश्वरी है।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/india/indias-first-coastal-policing-academy-to-start-from-next-month/articleshow/63257476.cms