26वां लद्दाखी-किसान-जवान-विज्ञान मेला

26th Mela of Ladakhi-Kisan-Jawan-Vigyan Mela
प्रश्न-29-30 अगस्त, 2019 के मध्य लेह में 26वें लद्दाखी-किसान जवान-विज्ञान मेले का आयोजन लेह स्थित ‘उच्च उन्नतांश अनुसंधान रक्षा संस्थान’ (DIHAR) द्वारा किया गया। इस संस्थान की लेह में स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1960
(b) 1962
(c) 1966
(d) 1974
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 29 अगस्त, 2019 को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में आयोजित 26वें लद्दाखी-किसान-जवान-विज्ञान मेले का शुभारंभ किया।
  • इस मेले का समापन 30 अगस्त, 2019 को हुआ।
  • इसका आयोजन लेह स्थित उच्च उन्नतांश अनुसंधान रक्षा संस्थान (Defence Institute of High Altitude Research-DIHAR) द्वारा किया गया।
  • यह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की एक इकाई है, जिसकी स्थापना वर्ष 1960 में हुई थी।
  • इस मेले में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पैदा होने वाली फसलों और अनाजों को प्रदर्शित किया गया।
  • इसका आयोजन लद्दाख के स्थानीय लोगों के साथ अनुसंधान जनित तकनीकी को साझा करने के लिए किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/rajnath-inaugurates-ladakhi-kisan-jawan-vigyan-mela-in-leh-119082901369_1.html