24वां देवीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान, 2019

24th devishankar awasthi samman

प्रश्न-मार्च, 2019 में किसे ‘24वां देवीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान’ प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) आलोक कुमार
(b) मृत्युंजय पाण्डेय
(c) रश्मि सिंह
(d) चित्रा मुद्गल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में बिहार के युवा लेखक और आलोचक मृत्युजंय पाण्डेय को ‘24 वां देवीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान’ प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
  • उन्हें यह सम्मान वर्ष 2018 में प्रकाशित उनकी आलोचनात्मक पुस्तक ‘रेणु का भारत’ के लिए दिया जाएगा।
  • उन्हें यह सम्मान 5 अप्रैल, 2019 को प्रसिद्ध आलोचक देवी शंकर अवस्थी के जन्म दिन के अवसर पर नई दिल्ली स्थित साहित्य अकादमी के रवीन्द्र भवन सभागार में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया जाएगा।
  • प्रतिवर्ष आलोचना साहित्य के लिए दिए  जाने वाले इस प्रतिष्ठित सम्मान की शुरुआत वर्ष 1995 में की गई थी।
  • यह सम्मान 45 वर्ष तक के युवा आलोचक लेखकों को दिया जाता है।
  • गौरतलब है कि 23वां देवीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान अमिताभ राय को प्रदान किया गया था।

   लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://jagranhindi.in/?p=4556