पहला भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार, 2019

first bhagwan mahaveer Nonviolence award to abhinandan

प्रश्न-3 मार्च, 2019 को किसे पहला भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अजीत डोभाल
(c) विराट कोहली
(d) अभिनंदन वर्तमान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 3 मार्च, 2019 को भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पहला भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
  • यह पुरस्कार अखिल भारतीय दिगंबर जैन महासमिति द्वारा स्थापित किया गया है।
  • इस पुरस्कार के तहत उन्हें 2.51 लाख रूपये, एक स्मृति चिह्न और एक प्रशास्ति पत्र दिया जाएगा।
  • उन्हें यह पुस्कार 17 अप्रैल, 2019 को महावीर जयंती के अवसर पर प्रदान किया जाएगा।
  • गौरतलब है कि 27 फरवरी, 2019 को अभिनंदन वर्तमान ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों का पीछा करते हुए मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान से पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था।
  • इस दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर पाकिस्तान की सीमा में गिर गया। 
  • जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें युद्ध बंदी (Prisoner of war- POW) के रूप में गिरफ्तार कर लिया था।
  • भारत तथा अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण पाकिस्तान को उन्हें छोड़ना पड़ा तथा वह  1 मार्च, 2019 को स्वदेश लौटे। 

  लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://newscentral24x7.com/abhinandan-varthaman-iaf-pilot-to-get-bhagwan-mahavir-ahimsa-puraskar/

https://www.hindustantimes.com/india-news/iaf-pilot-abhinandan-varthaman-to-be-awarded-with-bhagwan-mahavir-ahimsa-puraskar/story-GiK9UnxsuTL9hlqAfA46SM.html

https://www.newsstate.com/india-news/abhinanadan-to-get-bhagwan-mahavir-ahinsa-award-article-78447.html