23वां अखिल भारतीय अपराध विज्ञान सम्मेलन

प्रश्न- हाल ही में 23वें अखिल भारतीय अपराध विज्ञान सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ?
(a) भोपाल
(b) जयपुर
(c) गांधी नगर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 से 24 मार्च, 2015 के दौरान 23वें ‘अखिल भारतीय अपराध विज्ञान सम्मेलन’ (23rd All India Forensic Science Conference) का आयोजन मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT), भोपाल में संपन्न हुआ।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकने में अपराध विज्ञान की भूमिका (Forensic Science in Countering Crime Against Women) था।
  • इस सम्मेलन का आयोजन गृह मंत्रालय की अपराध विज्ञान के संवर्द्धन और विकास के लिए नोडल एजेंसी ‘अपराध विज्ञान सेवा निदेशालय’The Directorate of Forensic Science Services द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग 400 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हरिभाई पारथीभाई चौधरी द्वारा किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन के दौरान 24 मार्च, 2015 को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल में एक ‘केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (Central Forensic Science Laboratory : CFSL) की आधारशिला रखी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=117461