2018 आईसीसी महिला विश्व टी-20 का मेजबान घोषित

West Indies to host first standalone Women's World T20

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2018 आईसीसी महिला विश्व टी-20 की मेजबानी किस देश को सौंपी?
(a) भारत
(b) वेस्टइंडीज
(c) पाकिस्तान
(d) इंग्लैंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • आईसीसी की घोषणानुसार 2018 आईसीसी महिला विश्व टी-20 (6वां संस्करण) की मेजबानी वेस्टइंडीज (एंटीगुआ और बरबुडा, गुयाना और सेंट लुसिया) को सौंपी गई। (22 जनवरी, 2018)
  • टूर्नामेंट का आयोजन 9-24 नवंबर, 2018 के मध्य किया जाएगा।
  • प्राथमिक चरण के मैच गुयाना नेशनल स्टेडियम और डैरेन सैमी स्टेडियम, सेंट लुसिया में खेले जाएंगे।
  • जबकि सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटिगुआ और बरबुडा में दो सेमीफाइनल तथा फाइनल का आयोजन किया जाएगा।
  • मेजबान के साथ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड (विश्व चैंपियन), न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, द. अफ्रीका और श्रीलंका महिला विश्व टी-20 के लिए आर्हता प्राप्त कर चुके हैं।
  • शेष दो टीमें बांग्लादेश, हॉलैंड, आयरलैंड, पपुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, थाईलैंड, युगांडा एवं संयुक्त अरब अमीरात में से चुनी जाएंगी।
  • यह सभी टीमें नीदरलैंड्स में 3-14 जुलाई, 2018 के मध्य आईसीसी महिला विश्व टी-20 क्वालीफायर में भाग लेंगी।
  • इस द्विवार्षिक महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का वर्ष 2016 का खिताब वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को कोलकाता (भारत) में 8 विकेट से पराजित कर जीत लिया था।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/22186816/west-indies-host-first-standalone-women-world-t20
http://www.thehindu.com/sport/cricket/west-indies-to-host-2018-womens-world-t20/article22495293.ece