देश का पहला अस्थाई (तैरता हुआ) बाजार

India’s First Floating Market

प्रश्न-हाल ही में देश के पहले अस्थाई बाजार (Floating Market) का कहां उद्घाटन किया गया?
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 जनवरी, 2018 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कोलकाता के पूर्वी हिस्से में स्थित पतुली झील पर देश के पहले अस्थाई (तैरता हुआ) बाजार (Floating Market) का उद्घाटन किया गया।
  • यह अस्थाई बाजार इस झील पर 114 नावों को समायोजित कर बनाया गया है। इस पर लगभग 200 दुकानें खोली गई हैं।
  • जिसमें प्रत्येक नाव पर दो दुकानों को स्थापित किया गया है।
  • यह अस्थाई बाजार लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च करके विकसित किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि कोलकाता देश का प्रथम महानगर है, जहां इस प्रकार का अस्थाई (तैरता हुआ) बाजार विकसित किया गया है।
  • पश्चिम बंगाल सरकार की यह पहल देश में अस्थाई बाजार को बढ़ावा देगी।

संबंधित लिंक
https://www.myindiandream.in/India’s%20Pride/Indias-First-Floating-Market-To-Open-In-Kolkata
https://www.thequint.com/news/india/kolkata-news-indias-first-floating-market-to-open-in-kolkata-today-and-more