20 और 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा आरबीआई

RBI will shortly issue 50 Rs. and 20 Rs. denomination banknotes

प्रश्न-हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किस सीरीज के 20 और 50 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा की गई है?
(a) महात्मा गांधी-2003 सीरीज
(b) महात्मा गांधी-2004 सीरीज
(c) महात्मा गांधी-2005 सीरीज
(d) महात्मा गांधी-2006 सीरीज
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 दिसंबर, 2016 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा महात्मा गांधी 2005 सीरीज के 20 और 50 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा की गई।
  • इन 20 और 50 रुपये के नए नोटों पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल का हस्ताक्षर होगा।
  • इसके अलावा इन दोनों नोटों के पीछे वर्ष, 2016 लिखा होगा।
  • उल्लेखनीय है कि 20 रुपये और 50 रुपये के पुराने नोट पहले की तरह ही वैध होंगे।
  • ध्यातव्य है कि 8 नवंबर, 2016 से पूरे देश में नोटबंदी लागू होने के पश्चात 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट बंक कर, उनके स्थान पर 500 और 2,000 के नए नोट जारी किए गए हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=38781
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=38782