किसान कल्याण आयोजन का शुभारंभ

Kisan Kalyan Ayojan

प्रश्न-हाल ही में रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा किस बैंक के सहयोग से ‘किसान कल्याण आयोजन’ नामक एक पहल के शुभारंभ की घोषणा की गई है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 दिसंबर, 2016 को इंदौर में भारत की अग्रणी कृषि एवं खाद्य एफएमसीजी (FMCG) रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से ‘किसान कल्याण आयोजन’ नामक एक पहल के शुभारंभ की घोषणा की गयी।
  • इस पहल का उद्देश्य विमुद्रीकरण के पश्चात डिजिटल बैकिंग के लाभ को प्राप्त करने में किसानों का सहयोग करना है।
  • इस पहल के तहत 2 दिसंबर, 2016 को किसान कल्याण आयोजन के शुभारंभ के अवसर पर एक किसान जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया था।
  • इस सेमिनार में इस शहर के नजदीक के गांवों से लगभग 100 किसानों और कृषि मजदूरों ने भाग लिया।
  • किसान कल्याण आयोजन पहल के तहत कंपनी किसानों की मदद करेगी-बैंक खातों के खोलने के लिए, सही कीमत पर किसानों से सीधे उपज की खरीद और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से तुरंत अपने भुगतान सुनिश्चित करने में।
  • आरंभ में मध्य प्रदेश में इंदौर के सोयाबीन किसानों, उज्जैन, समबेर (Samwer) और मंगलिया (Manglia) मंडी को बैंकिंग सहायता सेवा उपलब्ध करायी जाएगी।
  • रुचि सेवा का आगे महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों को शामिल कर पूरे देश में इस कार्यक्रम को विस्तारित करने की योजना है।
  • उल्लेखनीय है कि रूचि सोया कंपनी सोयाबीन, सरसो और पाम जैसी फसलों के माध्यम से पूरे देश में 10 लाख किसानों के साथ जुड़ी हुई है।
  • यह कंपनी कुकिंग ऑयल और सोयाफूड कैटेगरी में देश की सबसे बड़ी कंपनी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ruchisoya.com/PressRelease05122016.pdf