172वीं रक्षा पेंशन अदालत

Raksha Mantri Shri Rajnath Singh inaugurates 172nd Defence Pensioners Adalat in Lucknow

प्रश्न-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 172वीं रक्षा पेंशन अदालत का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) लखनऊ
(b) भोपाल
(c) देहरादून
(d) पटना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 नवंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 172वीं रक्षा पेंशन अदालत का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया गया।
  • इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले यह पहले रक्षा मंत्री हैं।
  • दो दिन तक चलने वाली इस रक्षा पेंशन अदालत का लक्ष्य उत्तर-प्रदेश के सभी जिलों में रहने वाले सैन्य बलों के पूर्व कर्मियों और उनके आश्रितों की पेंशन संबंधी शिकायतों को दूर करना है।
  • रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन), प्रयागराज ने मध्य कमान मुख्यालय के समन्वय से इसका आयोजन किया था।
  • रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा लेखा विभाग समयबद्ध ढंग से पेंशन उपलब्ध कराने तथा इसके रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए सदैव तैयार रहेगा।
  • गौरतलब है कि देश भर में 31 लाख पूर्व सैन्यकर्मी है, इनमें से चार लाख उत्तर-प्रदेश में है।
  • लखनऊ में सात साल बाद रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है। इसमें पेंशन के साथ-साथ पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना, नौकरियों और पुनर्वास को भी इस दो दिन के कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194920
https://www.business-standard.com/article/news-ani/up-defence-minister-inaugurates-172nd-defence-pensioners-adalat-in-lucknow-119112300826_1.html