आई.आई.टी. हैदराबाद भूकंप अभियांत्रिकी में अनुसंधान को बढ़ावा देगा

IIT Hyderabad to collaborate with four Japanese institutions on research in earthquake engineering
प्रश्न-नवंबर में आई.आई.टी. हैदराबाद ने भूकंप अभियांत्रिकी तथा अन्य क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा देने हेतु निम्नलिखित में से किस देश के बड़े संस्थानों से भागीदारी की है?
(a) अमेरिका
(b) कनाडा
(c) जापान
(d) फ्रांस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद (IIT-Hyderabad) ने हाल ही में जापान के चार बड़े संस्थानों के साथ शिक्षा एवं अनुसंधान हेतु समझौता-ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस भागीदारी के माध्यम से हैदराबाद स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) भूकंप अभियांत्रिकी सहित अन्य विविध क्षेत्रों में जापान के प्रमुख संस्थानों के साथ सहयोग करेगा।
  • इस भागीदारी के माध्यम से शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में भारत-जापान सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • हैदराबाद आई.आई.टी. के निदेशक बी.एस.मूर्ति ने अपनी जापान की यात्रा के दौरान इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • ये समझौता-ज्ञापन इस प्रकार हैं-
  • जापान के नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर अर्थ साइंस एंड डिजास्टर रेजिलिएन्स के EDMRD (Earthquake Disaster Miligation Research Division) के साथ समझौता-ज्ञापन।
  • उपरोक्त समझौता भूकंप अभियांत्रिकी में अनुसंधान क्रियाकपालों से संबंधित है।
  • ग्रेजुएट स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी Shizuoka University के साथ Doctoral Degree Sandwich Program के लिए समझौता-ज्ञापन।
  • संकाय के अकादमिक आदान-प्रदान हेतु Sairtama University जापान के साथ समझौता-ज्ञापन।
  • जापान के National Institute for Material Science (NIMS) के साथ अनुसंधान सहयोग को मजबूती प्रदान करने हेतु समझौता ज्ञापन।
  • स्मार्ट शहरों के विकास हेतु ही श्री मूर्ति ने जापान के Nagoya Flectric Works तथा Nihon University के साथ विचार विनियम किया।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/science/iit-hyderabad-to-collaborate-with-japanese-institutions-for-research-in-earthquake-engineering/articleshow/72383982.cms?from=mdr

http://blogs.iiit.ac.in/edri/