17वां ओल्ड वर्ल्ड थियेटर फेस्टिवल, 2018

प्रश्न-20-28 अक्टूबर, 2018 के मध्य ‘ओल्ड वर्ल्ड थियेटर फेस्टिवल’ के 17वें संस्करण का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) उदयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20-28 अक्टूबर, 2018 के मध्य ‘ओल्ड वर्ल्ड थियेटर फेस्टिवल’ के 17वें संस्करण’ (17th edition of old World Theatre Festival), 2018 का आयोजन इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में किया जाएगा।
  • इस 9 दिवसीय कार्यक्रम में 15 नाटकों का मंचन किया जाएगा।
  • इस फेस्टिवल में चेन्नई, बंगलुरू, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, मुंबई और केरल के नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा।




  • इस फेस्टिवल का शुभारंभ केरल के प्रसिद्ध ‘कुट्टीयट्टम’ (Hutiyattam) प्रदर्शन से शुरू होगा।
  • ‘कुट्टीयट्टम’ संस्कृत थियेटर के सबसे उत्कृष्ट और शुरुआती रूपों में से एक है, जिसे यूनेस्को द्वारा ‘मानवता की मौखिक और अमूर्त विरासत की उत्कृष्ट कृति’ (Masterpiece of the oral and Intergible Heritage of Humanity) के रूप में मान्यता प्राप्त है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/17th-edition-of-old-world-theatre-festival-to-focus-on-next-generation-of-indian-theatre-118100900587_1.html
https://www.broadwayworld.com/india/article/BWW-Previews-17TH-EDITION-OF-OLD-WORLD-THEATRE-FESTIVAL-To-Commence-In-Delhi-20180926