मानव पूंजी सूचकांक, 2018

प्रश्न-11 अक्टूबर, 2018 को विश्व बैंक द्वारा जारी ‘मानव पूंजी सूचकांक’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 110वां
(b) 115वां
(c) 120वां
(d) 85वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2018 को विश्व बैंक द्वारा ‘विश्व विकास रिपोर्ट, 2019’ के तहत मानव पूंजी सूचकांक (Human Capital Index: HCI), 2018 जारी की गई।
  • यह विश्व बैंक की मानव पूंजी सूचकांक की पहली रिपोर्ट है।
  • इसमें बच्चों के जीवित रहने की संभावना, स्वास्थ्य तथा शिक्षा जैसे पैमानों पर 157 देशों का आकलन किया गया है।
  • इस सूचकांक में सिंगापुर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात दक्षिण कोरिया को दूसरा, जापान को तीसरा, हांगकांग को चौथा तथा फिनलैंड को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में चाड को सबसे निचला 157वां स्थान प्राप्त हुआ।




  • इसके पश्चात दक्षिण सूडान 156वें, नाइजर 155वें, माली 154वें, लाइबेरिया 153वें तथा नाइजीरिया 152वें स्थान पर रहा।
  • इस सूचकांक में भारत को 115वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में भारत को नेपाल (102वां स्थान), बांग्लादेश (106वां स्थान) तथा श्रीलंका (74वां स्थान) से नीचे रखा गया है।
  • इस सूचकांक में ब्रिक्स देशों में भारत के अलावा, रूस को 34वां तथा ब्राजील को 81वां तथा दक्षिण अफ्रीका का 46वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • विश्व के अन्य विकसित देशों में ऑस्ट्रेलिया को 7वां, कनाडा को 10वां, जर्मनी को 11वां यूनाइटेड किंगडम को 15वां तथा अमेरिका को 24वां स्थान प्राप्त हुआ है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
https://openknowledge.worldbank.org/bitstream/handle/10986/30498/33252.pdf?sequence=4&isAllowed=y