15वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद के 12वें सदस्य

Krishnamurthy Subramanian appointed as member of Advisory Council of 15th Finance Commission
प्रश्न-मई, 2019 में किसे 15वें वित्त आयोग के सलाहकार परिषद का 12वां सदस्य नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन
(b) डॉ. इंदिरा राजारमन
(c) डॉ. अरविंद विरमानी
(d) डॉ. डी.के. श्रीवास्तव
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 3 मई, 2019 को केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को 15वें वित्त आयोग के सलाहकार परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया।
  • वे इस परिषद 12वें सदस्य होंगे।
  • विगत वर्ष 16 अप्रैल को 15वें वित्त आयोग ने सलाहकार परिषद का गठन किया और 11 सदस्यों को इसमें शामिल किया था।
  • इस सलाहकार परिषद का उद्देश्य वित्त आयोग को विभिन्न मुद्दों पर परामर्श प्रदान करना है।
  • यह परिषद अनुसंधान कार्य में इस आयोग की सहायता भी करती है।
  • इसके कार्यों में वित्त आयोग के दायरे को व्यापक बनाने में मदद करना और राजकोषीय विचलन से संबंधित मामलों पर सर्वोत्तम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रथाओं की तलाश करना तथा इसकी सिफारिशों की गुणवत्ता, पहुंच और प्रवर्तन में सुधार करना भी शामिल है।
  • 15 वें वित्त आयोग का गठन एन. के. सिंह की अध्यक्षता में नवंबर 2017 में किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/chief-economic-advisor-krishnamurthy-subramanian-appointed-as-member-of-advisory-council-of-15th-finance-commission-119050301416_1.html

https://www.aninews.in/news/national/general-news/chief-economic-advisor-krishnamurthy-subramanian-appointed-as-member-of-advisory-council-of-15th-finance-commission20190503230009/