15वां आसियान-भारत और 12वां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन

15th ASEAN-India Summit and 12th East Asia Summit

प्रश्न-14 नवंबर, 2017 को 15वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) सिंगापुर
(b) मनीला
(c) लाओस
(d) ढाका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 नवंबर, 2017 को 15वें आसियान-भारत और 12वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का आयोजन मनीला, फिलीपींस में आयोजित किया गया।
  • 15वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में 10 दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों-इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, ब्रुनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, वियतनाम तथा थाईलैंड के नेताओं ने भाग लिया।
  • इस शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
  • उल्लेखनीय है कि भारत-आसियान के मध्य वर्ष 2016-17 के दौरान 71 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार हुआ।
  • यह विश्व के साथ भारत के कुल कारोबार का 10.85 प्रतिशत है।
  • इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आसियान नेताओं द्वारा आसियान के साथ भारत की वार्तालाप साझेदारी के पच्चीसवें वर्ष को चिन्हित करने के लिए वर्ष 2017 में आरंभ की गई संस्मारक गतिविधियों के साथ-साथ आसियान-भारत सहयोग की विस्तृत श्रेणी के सभी पक्षों की समीक्षा की गई।
  • 14 नवंबर, 2017 को 12वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के बैठक में भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और रूस के राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों ने भाग लिया।
  • वर्ष 2005 में गठित पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का भारत संस्थापक सदस्य है।
  • इस शिखर बैठक में आतंकवाद, परमाणु अप्रसार और अनियमित विस्थापन समेत क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
  • इसी के साथ 10 सदस्यीय आसियान देशों का 31वां शिखर सम्मेलन 13-14 नवंबर, 2017 को मनीला में ही संपन्न हुआ।
  • 31वें आसियान शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-‘Partnering for Change Engaging the World’ था।
  • इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने की।
  • अपनी फिलीपींस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 नवंबर, 2017 को एशियन व्यापार और निवेश सम्मेलन (ABIS) को संबोधित किया।
  • इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने विश्व के कई अन्य नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें की।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/29102/15th_ASEANIndia_Summit_and_12th_East_Asia_Summit_in_Manila_Philippines_November_14_2017
http://www.ptinews.com/news/9227845_Modi–Trump–other-leaders-to-arrive-in-Manila-for-ASEAN
http://indiatoday.intoday.in/story/modi-trump-other-leaders-to-arrive-in-manila-for-asean/1/1087528.html
http://www.thehindu.com/news/international/india-us-deepen-engagement/article20445962.ece
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173489
http://www.business-standard.com/article/news-ians/31st-asean-summit-begin-in-philippines-117111300159_1.html