बाल-श्रम के निरंतर उन्मूलन पर चौथा वैश्विक सम्मेलन

4th Global Conference on Sustained Eradication of Child Labour

प्रश्न-14-16 नवंबर, 2017 के मध्य ‘बाल-श्रम के निरंतर उन्मूलन’ पर चौथे वैश्विक सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) ब्यूनस आयर्स
(b) न्यूयॉर्क
(c) पेरिस
(d) रोम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14-16 नवंबर, 2017 के मध्य बाल श्रम के निरंतर उन्मूलन पर चौथे वैश्विक सम्मेलन (4th Global Conference on the Sustained Eradication of Child Labour) का आयोजन ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में किया गया।
  • इस सम्मेलन में 100 से भी ज्यादा देशों की सरकारों, नियोक्ताओं और कर्मकारों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173530
http://childlabour2017.org/
http://childlabour2017.org/en/resources/updates/final-communique-iv-global-conference-sustained-eradication-child-labour