13वां अंतरराष्ट्रीय पर्माकल्चर कन्जर्वेंस 2017

13th International Permaculture Convergence

प्रश्न-13वें अंतरराष्ट्रीय पर्माकल्चर कन्जर्वेंस 2017 का आयोजन किस स्थल पर किया जाएगा?
(a) हैदराबाद
(b) बंगलुरू
(c) जयपुर
(d) पुणे
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 नवंबर, 2017 से 2 दिसंबर, 2017 तक 13 वें अंतरराष्ट्रीय पर्माकल्चर कन्जर्वेंस (IPC) 2017 का आयोजन हैदराबाद में किया जाएगा।
  • इसका आयोजन हैदराबाद स्थित पर्यावरण और विकास एनजीओ अरन्या कृषि विकल्प, अंतरराष्ट्रीय पर्माकल्चर काउंसिल (IPCC) और फ्रेंड्स ऑफ आईपीसी (FIPC) संयुक्त रूप से करेंगे।
  • इस कन्जर्वेंस का मुख्य विषय (Theme) ‘स्वस्थ समाज की ओर’ (Towards Healthy Societies) है।
  • इसका प्राथमिक उद्देश्य भारतीय किसानों को प्रेरित करना और उनके वर्तमान परिमार्गों के सिद्धांतों का उपयोग कैसे किया जा सकता है को सीखने का अवसर प्रदान करना है।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/news/science/international-permaculture-conference-to-be-held-in-hyderabad/articleshow/58498584.cms
http://ipcindia2017.org/
http://permacultureday.org/event/13-ipc-india-2017/