12वां सीआईआई-एक्जिम बैंक सम्मेलन

President of India inaugurates the 12th CII-Exim bank conclave on India Africa Project Partnership

प्रश्न-12वां सीआईआई-एक्जिम बैंक सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) जयपुर
(b) बंगलुरू
(c) नई दिल्ली
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 मार्च, 2017 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली में भारत-अफ्रीका परियोजना भागीदारी पर 12वें सीआईआई-एक्जिम बैंक सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन विदेश मंत्रालय और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सयोग से सीआईआई एक्जिम बैंक द्वारा किया गया है।
  • यह सम्मेलन भारत और अफ्रीकी देशों के उच्च स्तरीय अधिकारियों और व्यापार प्रतिनिधि मंडलों की भागीदारी का वार्षिक आयोजन है।
  • उल्लेखनीय है कि पहली बार अक्टूबर, 2015 में भारत में आयोजित किए गए तीसरे भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन में अफ्रीका के सभी 54 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।
  • भारत और अफ्रीका ने आपसी सहयोग से विगत वर्षों के दौरान लंबी एवं सतत यात्रा पूरी की है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159020
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59924
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/28118/12th_CIIEXIM_Bank_Conclave_on_IndiaAfrica_Partnership__March_910_2017