भारत-बेल्जियम के मध्य समझौता

India and Belgium sign Protocol amending the India-Belgium Double Taxation Avoidance Agreement and Protocol

प्रश्न-हाल ही में भारत और बेल्जियम के मध्य नई दिल्ली में दोहरा कराधान निवारण और आय पर करों से संबंधित राजकोषीय चोरी की रोकथाम हेतु दोनों देशों के बीच मौजूदा समझौते में संशोधन करने वाले हस्ताक्षर किए गए। इस पर भारत की तरफ से किसने हस्ताक्षर किया?
(a) अमरजीत सिंह
(b) एस. जयशंकर
(c) सुशील चंद्रा
(d) वीएस भागर्व
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 मार्च, 2017 को भारत और बेल्जियम के मध्य नई दिल्ली में दोहरा कराधान निवारण और आय पर करों से संबंधित राजकोषीय चोरी की रोकथाम हेतु मौजूदा समझौते में संशोधन करने के लिए प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए गए।
  • इस प्रोटोकॉल पर भारत की तरफ से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष सुशील चंद्रा और बेल्जियम की ओर से भारत में बेल्जियम के राजदूत जेन लुइक्स ने हस्ताक्षर किया।
  • इससे कर संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के मौजूदा फ्रेमवर्क के दायरे में वृद्धि होगी।
  • इसके आलवा इस प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने से दोनों देशों के बीच कर चोरी एवं कर अदायगी से बचने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
  • इसके साथ-साथ कर संग्रह के संबंध में पारस्परिक सहायता भी सुनिश्चित होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59921
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159028