12वां सिविल सेवा दिवस

प्रश्न-‘सिविल सेवा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 22 अप्रैल
(b) 20 अप्रैल
(c) 21 अप्रैल
(d) 18 अप्रैल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 अप्रैल, 2018 को 12वां सिविल सेवा दिवस (12th Civil Service Day) मनाया गया।
  • इस अवसर पर 20-21 अप्रैल, 2018 के मध्य विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सिविल सेवा दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
  • इस दो दिवसीय समारोह का मुख्य विषय-नव भारत-भविष्य बनाना (New India-Shaping The Future) था।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिन्हित प्राथमिक कार्यक्रमों के प्रभावशाली क्रियान्वयन तथा नवाचार के लिए जिलों तथा केंद्रीय/राज्य संगठनों को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान किया।
  • प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार केंद्रीय और राज्य सरकार के संगठनों तथा जिलों द्वारा नागरिकों के कल्याण में शानदार काम करने के लिए प्रदान किए जाते हैं।
  • इस पुरस्कार के लिए चार प्राथमिक कार्यक्रमों को चिन्हित किया गया है, जिनमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल भुगतान प्रोत्साहन, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी एवं ग्रामीण तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना शामिल हैं।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने दो पुस्तकों का विमोचन किया।
  • इनमें से एक पुस्तक ‘न्यू पाथवेज’ (New Pathways) चिन्हित प्राथमिक कार्यक्रमों और नवाचारों के क्रियान्वयन संबंधी सफलता विवरणों का संकलन है, जबकि दूसरी पुस्तक ‘एस्पायरेशनल डिस्ट्रिक्ट्सः अनलॉकिंग पोटेनशियल्स’ (Aspirational Districts: Unloking Potentials) है, जिनमें आकांक्षी जिलों को परिवर्तित करने की नीतियों का विवरण है।
  • ज्ञातव्य है कि भारत सरकार ने वर्ष 2006 से प्रत्येक वर्ष 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178776