12वां नवलेखन पुरस्कार-2016

12th Navlekhan Award 2016

प्रश्न-हाल ही में भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा किन नवोदित रचनाकारों को ‘12 वां नवलेखन पुरस्कार-2016’ प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) श्रद्धा एवं विष्णु नागर
(b) श्रद्धा एवं घनश्याम कुमार देवांश
(c) भूमिका द्विवेदी एवं अमिय बिंन्दु
(d) रेशमी भारद्वाज एवं घनश्याम कुमार देवांश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 दिसंबर, 2016 को भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा नवोदित रचनाकार श्रद्धा एवं घनश्याम कुमार देवांश को वर्ष 2016 का ‘12 वां नवलेखन पुरस्कार’ प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
  • यह पुरस्कार श्रद्धा के लघु कथा संग्रह ‘हवा में फड़फड़ाती चिठ्ठी’ और घनश्याम कुमार देवांश के काव्य संग्रह ‘आकाश में देह’ की पांडुलिपि को प्रदान किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि नवलेखन पुरस्कार भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा नवोदित रचनाकारों की पहली कृति की पांडुलिपि पर दिया जाता है।
  • इस पुरस्कार के तहत सरस्वती की प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र और 50 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं।
  • वरिष्ठ रचनाकार विष्णु नागर की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक में इन दोनों नवोदित रचनाकारों का चयन किया गया।

संबंधित लिंक
http://jnanpith.net/sites/default/files/Navlekhan%202016%20Declared.pdf