भारत हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा खरीददार

conventional arms transfers to developing nations 2008-2015

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस की स्वतंत्र शोध शाखा ‘कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस’ (CRS) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कौन-सा देश विश्व में हथियारों का सबसे बड़ा खरीददार है?
(a) भारत
(b) ईरान
(c) सऊदी अरब
(d) संयुक्त अरब अमीरात
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2016 को अमेरिकी कांग्रेस की स्वतंत्र शोध शाखा ‘कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस’ (Congressional Research Service: CRS) द्वारा ‘कन्वेशनल आर्म्स ट्रांसफर्स टू डेवलपिंग नेशंस, 2008-2015’ (Conventional Arms Transfers to Developing Nations 2008-2015) नामक रिपोर्ट जारी की गई।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार 2008-2015 के दशक में अमेरिका विश्व में हथियारों का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता देश है।
  • इसके बाद क्रमशः रूस, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम तथा चीन हैं।
  • इसके अनुसार, सऊदी अरब वर्ष 2008-15 के दौरान हथियारों की खरीद के मामले में विश्व के विकासशील देशों में अग्रणी रहा।
  • उसने कुल 93,500 अमेरिकी मिलियन डॉलर के समझौते किए।
  • जबकि भारत हथियारों की खरीद के मामले में दूसरे स्थान पर रहा।
  • उसने कुल 34,000 अमेरिकी मिलियन डॉलर के समझौते किए।
  • इसके पश्चात मिस्र, इराक, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) हथियारों की खरीद के मामले में क्रमशः तीसरे, चौथे तथा पांचवे स्थान पर रहे।
  • गौरतलब है कि सीआरएस अमेरिकी कांग्रेस की स्वतंत्र शोध शाखा है और इसकी रिपोर्ट को अमेरिकी कांग्रेस की आधिकारिक रिपोर्ट नहीं माना जाता है।

संबंधित तथ्य
https://fas.org/sgp/crs/weapons/R44716.pdf
https://www.theguardian.com/world/2016/dec/26/global-weapons-trade-sales-exports-united-states
http://www.financialexpress.com/world-news/india-becomes-second-largest-arms-purchaser-after-saudi-arabia-report/488236/