100 मैच खेलने वाला दूसरा भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी

100th international football match

प्रश्न-बाईचुंग भूटिया के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 मैच खेलने वाला दूसरा भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी कौन है?
(a) सुनील छेत्री
(b) गुरप्रीत सिंह संधू
(c) सुब्रत पाल
(d) प्रदीप कुमार बनर्जी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 जून, 2018 को भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 मैच खेलने वाले देश के दूसरे फुटबॉल खिलाड़ी बन गए।
  • यह उपलब्धि उन्होंने हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप, 2018 में केन्या के विरुद्ध मुंबई में खेले गए मैच में हासिल की।
  • इस मैच में भारत ने केन्या को 3-0 से पराजित किया।
  • पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया (104 मैच) के बाद छेत्री ऐसे भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं जो 100 अंतरराष्ट्रीय मैच क्लब में शामिल हुए हैं।
  • इस मैच में उन्होंने 2 गोल करके डेविड विल के 59 गोलों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

संबंधित लिंक…
https://www.sportskeeda.com/football/baichung-bhutia-welcomes-sunil-chhetri-to-the-100-club
https://indianexpress.com/article/sports/football/sunil-chhetris-100th-international-appearance-in-focus-ahead-of-indias-match-vs-kenya-5203063/
http://www.dnaindia.com/sports/report-watch-sunil-chhetri-gets-guard-of-honour-before-100th-international-match-thousands-of-fans-chant-chhetri-chhetri-2622037