बिहार राज्य फसल सहायता योजना

प्रश्न-हाल ही में संपन्न बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में नई फसल बीमा योजना शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया। इससे संबंधित विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस नई फसल बीमा योजना का नाम ‘बिहार राज्य फसल सहायता योजना’ है।
(b) यह योजना खरीफ की फसलों प्रभावी होगी।
(c) योजनांतर्गत किसानों को 20 प्रतिशत से कम फसल क्षतिग्रस्त होने की स्थति में प्रति हेक्टेयर 7500 रुपये की दर से मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
(d) 20 प्रतिशत से अधिक फसल क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में प्रति हेक्टेयर 8500 रुपये की दर से मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2018 को बिहार मंत्रिमंडल की संपन्न बैठक में नई फसल बीमा योजना शुरू किए जाने का निर्णय किया गया।
  • इस योजना का नाम ‘बिहार राज्य फसल सहायता योजना’ है।
  • यह बीमा योजना इस वर्ष की खरीफ सीजन-2018 पर प्रभावी होगी।
  • योजनांतर्गत किसानों को 20 प्रतिशत से कम फसल क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में प्रति हेक्टेयर 7500 रुपये (अधिकतम 2 हेक्टेयर हेतु 15000) की दर से मुआवजा राज्य सरकार प्रदान करेगी।
  • 20 प्रतिशत से अधिक फसल क्षतिग्रस्त होने पर प्रति हेक्टेयर 10,000 रुपये (अधिकतम 2 हेक्टेयर हेतु, 20000 रुपये) की दर से मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
  • अधिसूचित फसल हेतु निर्धारित थ्रेसहोल्ड उपज दर के आधार पर किसानों को यह सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • राज्य सरकार की कृषि इनपुट योजना और डीजील अनुदान योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थी भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

संबंधित लिंक…
http://210.212.23.61/AdminPanel/Files/PressRelease/417.pdf
http://210.212.23.61/AdminPanel/Files/PressRelease/419.pdf