10वां भारत-यूरोपीय संघ आतंकरोधी वार्ता

10th India-European Union Counter Terrorism Dialogue

प्रश्न-10वां भारत-यूरोपीय संघ आतंकरोधी वार्ता किस शहर में संपन्न हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) पेरिस
(d) स्विट्जरलैंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त 2017 को 10वां भारत-यूरोपीय संघ वार्ता नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • यह वार्ता भारत के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (Counter Terrorism) श्री महावीर सिंधवी और यूरोपीय संघ के सुरक्षा नीति के निदेशक पावेल हेरसिजन्स्की के नेतृत्व में संपन्न हुई।
  • दोनों पक्षों ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान क्षेत्र में प्रचलित राज्य आधारित आतंकवाद और सीमापार आतंकवाद के खतरों का आकलन किया और इस विषय पर अपने नजरियों को साझा किया।
  • आतंकी घटनाओं और उसके वित्तपोषण का पता लगाने के लिए सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के मध्य सहयोग और संस्थात्मक जुड़ाव पर दोनों पक्षों ने सहमति प्रदान की।
  • संयुक्त राष्ट्र और FATF (Financial Action Task Force) के तहत आतंकवाद प्रतिरोध सहयोग को मजबूत करने की संभावना पर भी बल दिया गया।
  • FATF एक अंतर सरकारी संस्था है जो मनी लांड्रिंग (कालेधन को वैध बनाना) और आतंकवाद के वित्तपोषण का पता लगाने के लिए जरूरी उपायों की जांच करता है।
  • अगला भारत यूरोपीय संघ आतंकरोधी वार्ता सन् 2018 में ब्रसेल्स में होगी।

संबंधित लिंक
http://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/28902/10th_IndiaEuropean_Union_Counter_Terrorism_Dialogue
http://mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/28902/10th_IndiaEuropean_Union_Counter_Terrorism_Dialogue