10वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’

10th Indo-Nepal Joint Exercise Surya Kiran Commences

प्रश्न-31 अक्टूबर से 13 नवंबर, 2016 के मध्य 10वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’ का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) ग्वालियर
(b) सालझंडी
(c) पिथौरागढ़
(d) जैसलमेर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 अक्टूबर से 13 नवंबर, 2016 के मध्य 10 वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास (10th Indo-Nepal Joint Military Exercies) ‘सूर्य किरण’ (Surya Kiran) का आयोजन आर्मी बैटल स्कूल, सालझंडी (Saljhandi), नेपाल में किया जायेगा।
  • उल्लेखनीय है कि विभिन्न देशों के साथ भारत द्वारा किये गये सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास की शृंखला में ‘सूर्य किरण’ शृंखला सेना की भागीदारी के मामले में सबसे बड़ा है।
  • इस संयुक्त सैन्याभ्यास में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व ‘कुमायूं रेजीमेंट’ तथा नेपाल सेना का प्रतिनिधित्व ‘जबर जंग बटालियन’ करेगी।
  • इसका उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के मध्य पर्वतीय क्षेत्र में ‘आतंकवादी रोधी’ कार्यवाही के संबंध में अपनी क्षमता बढ़ाना है।
  • गौरतलब है कि 9वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) भारत में किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=153142