ह्यूस्टन और कैलगरी में रोड शो

Pradhan to launch global road-show in Houston

प्रश्न-खोजे गये छोटे तेल एवं प्राकृतिक गैस क्षेत्रों की बोली के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय किन दो देशों में रोड शो आयोजित करेगा?
(a) चीन, जापान
(b)अमेरिका, कनाडा
(c) ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड
(d)ओमान, दुबई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 जुलाई, 2016 को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार तेल एवं प्राकृतिक गैस के खोजे गये छोटे क्षेत्रों की बोली दौर 2016 के प्रचार के लिए अमेरिका के ह्यूस्टन (14, 15 जुलाई) एवं कनाडा के कैलगरी (18,19 जुलाई) में रोड शो का आयोजन किया जायेगा।
  • पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंन्द्र प्रधान अपनी आधिकारिक अमेरिका यात्रा (13 से 18 जुलाई) के दौरान रोड शो लांच करेंगे।
  • खोजे गये छोटे क्षेत्रों की बोली 25 मई, 2016 को नई दिल्ली में लांच की गयी थी। इस दौर के लिए मुंबई और गुवाहाटी में रोड शो आयोजित किये गये थे।
  • वर्तमान दौर की बोली में उन 67 क्षेत्रों को अंतर्राष्ट्रीय बोली के लिए पेश किया जाएगा जिन्हें पिछले वर्ष मुद्रीकृत नहीं किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=52921
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146990
http://www.uniindia.com/dsfs-bidding-pradhan-to-launch-global-road-show-in-houston/business-economy/news/551337.html