हॉलैंड

Netherlands wants to drop ‘Holland’ nickname

प्रश्न-वह कौन सा यूरोपीय राष्ट्र है जिसने जनवरी, 2020 से अपने उपनाम का प्रयोग न करने का निर्णय लिया है?
(a) नीदरलैंड
(b) स्विट्जरलैंड
(c) आयरलैंड
(d) इंग्लैंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 दिसंबर, 2019 को नीदरलैंड सरकार द्वारा जनवरी, 2020 से अपने उपनाम ‘हॉलैंड’ का प्रयोग न करने का निर्णय किया गया।
  • जनवरी, 2020 से आधिकारिक रूप से देश के मंत्रालयों, विश्वविद्यालयों, कंपनियों, दूतावासों के साथ-साथ साहित्य आदि में केवल नीदरलैंड नाम का प्रयोग किया जाएगा।
  • ‘हॉलैंड’ नीदरलैंड के 12 प्रांतों में से केवल दो को संदर्भित करता है लेकिन इसका उपयोग नीदरलैंड के पर्याय के रूप में किया जाता था।
  • ‘हालैंड’ नीदरलैंड का एक क्षेत्र है जिसमे एम्स्टर्डम, रॉटरडम और हेग जैसे प्रसिद्ध डच शहर शामिल हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.independent.co.uk/travel/news-and-advice/netherlands-holland-dutch-tourism-board-logo-a9261266.html
https://www.usnews.com/news/world-report/articles/2019-12-27/netherlands-to-stop-using-holland-nickname
https://nypost.com/2019/12/29/netherlands-wants-to-drop-holland-nickname-in-tourism-makeover/
https://www.foxnews.com/world/netherlands-to-drop-holland-nickname-from-promotions-report