हॉपमैन कप, 2019

Hopman Cup, 2019

प्रश्न-5 जनवरी, 2019 को संपन्न हॉपमैन कप, 2019 का खिताब स्विट्जरलैंड ने किस देश को पराजित कर जीता?
(a) जर्मनी
(b) स्पेन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) ब्रिटेन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • टेनिस की प्रतिष्ठित टीम स्पर्धा हॉपमैन कप, 2019 (31वां संस्करण) पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में संपन्न। (29 दिसंबर, 2018 से 5 जनवरी, 2019)
  • स्विट्जरलैंड ने जर्मनी को 2-1 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब जीता।
  • व्यक्तिगत परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
  • विजेता-रोजर फेडरर (स्विटजरलैंड)
  • उपविजेता-अलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी)
  • महिला एकल
  • विजेता-एंजेलिक कर्बर (जर्मनी)
  • उपविजेता-बेलिंडा बेनसीस (स्विट्जरलैंड)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-रोजर फेडरर और बेलिंडा बेनसीस (दोनों स्विट्जरलैंड)
  • उपविजेता-अलेक्जेंडर ज्वेरेव और एंजेलिक कार्बर (दोनों जर्मनी)
  • वर्ष 2001 के बाद रोजर फेडरर का यह तीसरा हॉपमैन खिताब है इसके साथ ही फेडरर तीन बार हॉपमैन कप का खिताब जीतने वाले विश्व के पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं।
  • स्विट्जरलैंड ने चौथी बार हॉपमैन कप का खिताब जीता है।
  • सर्वाधिक 6 बार हॉपमैन कप अमेरिका ने जीता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://hopmancup.com/results/completed-matches/