ब्रिस्बेन इंटरनेशनल, 2019

brisbane international, 2019

प्रश्न-ब्रिस्बेन इंटरनेशनल, 2019 टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) डेनिल मेदवेदेव
(b) अलेक्जेंडर ज्वेरेव
(c) केई निशिकोरी
(d) रियान हैरिसन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • क्वींसलैंड टेनिस सेंटर, ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया में संपन्न। (30 दिसंबर, 2018 से 6 जनवरी, 2019)
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
  • विजेता-केई निशिकोरी (जापान)
  • उपजिवेता-डेनिल मेदवेदेव (रूस)
  • महिला एकल
  • विजेता-कैरोलिना प्लिसकोवा (चेक गणराज्य)
  • उपविजेता-लेसिया सुरेंको (यूक्रेन)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-मार्कस डेनियल (न्यूजीलैंड) और वेस्ले कूलहोप (नीदरलैंड्स)
  • उपविजेता-राजीव राम (संयुक्त राज्य अमेरिका) और जोए सैलिसबरी (यूनाइटेड किंगडम)
  • महिला युगल
  • विजेता-निकोल मेलिचर (संयुक्त राज्य अमेरिका) और क्वेटा पेश्चेक (चेक गणराज्य)
  • उपविजेता-हाओ-चान और लतिशा चान (दोनों चीनी ताइपे)
  • जापानी खिलाड़ी केई निशिकोरी द्वारा विजित यह 12वां एटीपी टूर खिताब है।
  • प्लिसकोवा ने दूसरी बार इस प्रतियोगिता का खिताब जीता है।
  • इससे पूर्व उनहोंने यह खिताब वर्ष 2017 में जीता था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.brisbaneinternational.com.au/