हैरी हैट्रि डिस्टिंग्वश्ड परफॉर्मेंस मैनेजमेंट प्रैक्टिस अवॉर्ड, 2019

Harry Hatry Distinguished Performance Management Practice Award for 2019

प्रश्न-मार्च, 2019 में किसे वर्ष 2019 का हैरी हैट्रि डिस्टिंग्वश्ड परफार्मेस मैनेजमेंट प्रैक्टिस अवॉर्ड प्रदान किया गया?
(a) प्रो. अमर्त्य सेन
(b) रघुराम राजन
(c) अरविंद पनगड़िया
(d) प्रो. प्रजापति त्रिवेदी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में लंदन स्थित कॉमनवेल्थ सचिवालय के वरिष्ठ निदेशक प्रो. प्रजापति त्रिवेदी को वर्ष 2019 का प्रतिष्ठित हैरी हैट्रि डिस्टिंग्वश्ड परफॉर्मेंस मैनेजमेंट प्रैक्टिस अवॉर्ड प्रदान किया गया।
  • उन्हें यह पुरस्कार लोक प्रशासन में उनके अहम योगदान के लिए प्रदान किया गया।
  • वह यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय हैं।
  • उन्हें यह पुरस्कार लोक प्रशासन से संबद्ध अमेरिकी सोसाइटी ‘द सेंटर फॉर अकाउंटेबिलिटी एंड, परफॉर्सेस द्वारा वाशिंगटन में प्रदान किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://thecommonwealth.org/media/news/commonwealth-director-wins-prestigious-performance-management-award
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/prajapati-trivedi-awarded-performance-management-practice-award-in-us-119031100741_1.html
https://www.devdiscourse.com/article/national/440259-prajapati-trivedi-awarded-performance-management-practice-award-in-us