इंडिया अर्बन ऑबजर्वेटरी और वीडियो वॉल

india urban observatory

प्रश्न-ऑबजर्वेटरी की संकल्पना ‘चतुर्भुज-हेलिक्स’ मॉडल के सभी चार हितधारकों पर आधारित है। प्रश्न में कौन इसमें शामिल नहीं है?
(a) सरकार
(b) नागरिक
(c) शिक्षा
(d) स्वास्थ्य
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 मार्च, 2019 को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप एस पुरी ने इंडिया अर्बन ऑबजर्वेटरी (भारत शहरी वेधशाला) और वीडियो वॉल का उद्घाटन किया।
  • इंडिया अर्बन ऑबजर्वेटरी और वीडियो वॉल आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक मंच है।
  • इसमें असंख्य स्रोतों के माध्यम से शहरी आवासों से संबंधित सूचनाओं के बारे में उपलब्ध क्षण-प्रतिक्षण का डाटा संग्रहीत होगा, जिसका उपयोग शहरों के बेहतर प्रबंधन में किया जाएगा।
  • ऑबजर्वेटरी की संकल्पना ‘चतुर्भुज-हेलिक्स’ मॉडल के सभी चार हितधारकों सरकार, नागरिक, शिक्षा और उद्योग के साथ शहरी निकाय पर आधारित है।
  • यह शहरों में वास्तविक और अभिलेखीय दोनों से असंख्य स्रोतों के माध्यम से डेटा प्राप्त करेगा।
  • वीडियो वॉल द्वारा मंत्रालय की विभिन्न पहलों के विषय में जागरुकता का प्रसार किया जाएगा और नागरिकों/आंगतुकों के साथ निरंतर सक्रिय जुड़ाव के उद्देश्य से ऑबजर्वेटरी और विभिन्न अभियानों एवं कार्यालयों से प्राप्त अनुभवों का प्रदर्शन किया जाएगा।
  • ऑबजर्वेटरी से परिवहन, स्वास्थ्य, पर्यावरण, जल, वित्त जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए सार्थक संकेतकों की विश्वसनीय जानकारी को अद्यतन करने में सहायता प्राप्त होगी।
  • इससे सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों को भविष्य की रणनीतियों को आवश्यकता के अनुसार ढालने और नीतिगत हस्तक्षेपों के माध्यम से विकसित करने में मदद मिलेगी।
  • इंडिया अर्बन ऑबजर्वेटरी (भारत शहरी वेधशाला) हाल ही में शुरू की गई डेटा स्मार्ट शहरी रणनीति का एक महत्वपूर्ण घटक है जो शहरों में चुनौतियों के समाधान के लिए डेटा के बुद्धिमता पूर्ण उपयोग हेतु डेटा का संग्रह करता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1568433

http://www.uniindia.com/india-urban-observatory-video-wall-inaugurated-in-mohua/india/news/1523490.html