हैदराबाद में मेट्रो रेल का शुभारंभ

Modi flags off first Hyderabad Metro train

प्रश्न-हाल ही में किसने हैदराबाद मेट्रो के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया?
(a) के. चंद्रशेखर राव
(b) नरेंद्र मोदी
(c) रामनाथ कोविंद
(d) पियूष गोयल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 नवंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद मेट्रो के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • इस अवसर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन उपस्थित थे।
  • प्रधानमंत्री ने हैदराबाद के मियापुर और नगोल के बीच 30 किमी. लंबी मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत की।
  • हैदराबाद मेट्रो नवीन परियोजना और सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) मॉडल से बनी सबसे लंबी मेट्रो रेल परियोजना है।
  • इस मेट्रो का निर्माण एल एंड टी (L&T) ने किया है।
  • मियापुर और नगोल के बीच कुल 24 मेट्रो स्टेशन हैं।
  • हैदराबाद मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये निर्धारित किया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/hyderabad-metro-launch-live-updates/article21037540.ece
https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/railways/over-2-lakh-passengers-travel-by-hyderabad-metro-rail-on-day-1/articleshow/61863313.cms