हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय और उत्तराखंड में संचालित नमामि गंगे परियोजना के मध्य समझौता

Uttarakhand ropes in HNB Garhwal University students to clean Ganga

प्रश्न-हाल ही में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय और उत्तराखंड में संचालित नमामि गंगे परियोजना के मध्य किस कार्य हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) गंगा स्वच्छता अभियान में तकनीकी सहायता हेतु।
(b) नदियों को आपस में जोड़ने की परियोजना पर संयुक्त रूप से कार्य करने हेतु।
(c) गंगा संरक्षण हेतु प्रचार-प्रसार और जन-जागरूकता के लिए।
(d) हरिद्वार में गंगा की सफाई में सहयोग हेतु।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2017 को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय और उत्तराखंड में संचालित नमामि गंगे परियोजना के मध्य गंगा संरक्षण हेतु प्रचार-प्रसार और जन-जागरूकता के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • समझौता ज्ञापन पर अपर सचिव डॉ. राघव लंगर और हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से यह विश्वविद्यालय गंगा संरक्षण कार्यक्रम हेतु एक सक्रिय क्षेत्रीय सहयोगी की भूमिका निभाएगा।

संबंधित तथ्य
http://www.uttarainformation.gov.in/news.php?id=21672
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/garhwal-university-signs-mou-with-namami-gange-project-for-ganga-conservation/articleshow/60464321.cms