सतत पर्वतीय विकास सम्मेलन

CM TO SET UP 2 ECO-TASK FORCES

प्रश्न-हाल ही में सतत पर्वतीय विकास सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) नैनीताल
(b) देहरादून
(c) शिमला
(d) पंचमढ़ी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 सितंबर, 2017 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के एक स्थानीय होटल में आयोजित सतत पर्वतीय विकास सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस दो दिवसीय (9-10 सितंबर, 2017) सम्मेलन का आयोजन हिमालय दिवस के अवसर पर किया गया।
  • इसका आयोजन राज्य के नियोजन विभाग द्वारा किया गया।
  • सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने हिमाचल संरक्षण हेतु ‘3C’ और ‘3P’ का मंत्र दिया।
  • ‘3C’ अर्थात Care (देखभाल), Conserve (सरंक्षण) Cooperate (सहयोग) तथा ‘3P’ अर्थात Plan (योजना), Produce (उत्पादन) तथा Promote (प्रोत्साहन)।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य में वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ईको टास्क फोर्स की दो कंपनियां गठित करने की घोषणा की।
  • इन दोनों कंपनियों में सेवा हेतु लगभग 200 पूर्व सैनिकों को शामिल किया जाएगा।
  • आगामी वर्षों में इस पर लगभग 50 करोड़ रुपये व्यय किया जाएगा।
  • हिमालय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने वैज्ञानिकों, पर्यावरणविदों और अन्य हितधारकों से रिस्पना नदी को पुनः प्राचीन हितधारकों स्वरूप में लाने की अपील की।
  • प्राचीन काल में यह नदी ऋषिपर्णा नदी के नाम से जानी जाती थी।
  • मुख्यमंत्री ने नियोजन विभाग द्वारा राज्य की बेस्ट प्रैक्टिसेस को दर्शाने के लिए बनी वेबसाइट ‘ट्रांसफार्मिंग उत्तराखंड’ का विमोचन किया।
  • उन्होंने प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ. अनिल जोशी द्वारा लिखित पुस्तक ‘हिमालय दिवस’ का भी विमोचन किया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार पिछले 3 महीने से ‘जलसंचय, जीवन-संचय’ और ‘एक व्यक्ति, एक वृक्ष’ अभियान चला रही है।

संबंधित तथ्य
http://www.hindustantimes.com/dehradun/ex-servicemen-to-be-roped-in-for-planting-saplings-rawat/story-fcHIfLH3tAbIV0iS4jmFHO.html
http://bhadas4india.com/himalaya-diwas-save-water-save-life-one-person-one-tree/
http://www.dailypioneer.com/state-editions/dehradun/cm-to-set-up-2-eco-task-forces.html