हुडको से 1000 करोड़ रुपये ऋण लिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी

PMAY Uttar Pradesh – Govt to build 1 Lakh Houses for Poor

प्रश्न-उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री अवास योजना सबके लिए आवास (शहरी) के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल कितने आवासों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 50 हजार
(b) 1 लाख
(c) 1.25 लाख
(d) 1.25 लाख
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2017 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा हुडको (HUDCO-Housing and Urban Development Corp. Ltd.) से 1000 करोड़ रुपये राशि का ऋण लिए जाने संबंधित प्रस्ताव की मंजूरी प्रदान की।
  • यह ऋण राज्यांश सब्सिडी के रूप में 1 लाख रुपये प्रति आवास की दर से लिया जाना प्रस्तावित है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) मिशन के घटक ‘भागीदारी में किफायती आवास’ (AHP) के अंतर्गत राज्य में 1 लाख आवासों का निर्माण किया जाएगा।
  • इन आवासों का निर्माण विकास प्राधिकरण, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद एवं निजी विकास कर्त्ताओं द्वारा किया जाएगा।
  • इस योजना में केंद्रांश एवं राज्यांश क्रमशः 60:40 होगा।
  • वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 1 लाख आवासों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।
  • हुडको से ऋण के रूप में आवास एवं विकास परिषद को प्राप्त होने वाली धनराशि (1000 करोड़) में से विभिन्न प्राधिकरणों एवं अन्य संस्थाओं को लक्ष्य के अनुरूप धनराशि ऋण के रूप में उपलब्ध होगी।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=570