हीरालाल यादव

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘हीरालाल यादव’ को कौन-सा अभियान चलाने के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है-
(a)संवेदना जागृति अभियान
(b)पर्यावरण जागृति अभियान
(c)नशा उन्मूलन जागृति अभियान
(d)‘बेटी बचाओ’ जागृति अभियान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 अप्रैल, 2015 को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हीरालाल यादव को ‘संवेदना जागृति अभियान’ चलाने के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की।
  • ध्यातव्य है कि हीरालाल यादव ने 5 फरवरी, 2015 से जम्मू से कन्याकुमारी तक ‘संवेदना जागृति अभियान’ की शुरूआत साइकिल यात्रा के माध्यम से प्रारंभ की है।
  • उनके इस अभियान का उद्देश्य साइकिल यात्रा के माध्यम से पूरे देश में भाईचारा बनाए रखने, बेटियों को बचाने, नशे से दूर रहने शहीदों का सम्मान करने तथा पर्यावरण की रक्षा करने के लिए लोगों को जागरूक करना है।
  • उल्लेखनीय है कि 58 वर्षीय हीरालाल यादव गोरखपुर जनपद के गोला थानान्तर्गत ग्राम सिधारी के मूल निवासी हैं।
  • उनकी यह साइकिल यात्रा अगस्त, 2015 तक चलेगी।
  • ज्ञातव्य है कि हीरालाल यादव की यह 15वीं यात्रा है।
  • इसके पहले 1997 में आजादी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर साइकिल यात्रा की शुरूआत करने वाले हीरालाल यादव थाइलैंड लाओस, वियतनाम एवं कम्बोडिया की यात्रा भी कर चुके हैं।
  • बिना साइकिल की सीट के खड़े होकर लगातार 18 वर्षों से साइकिल चलाने का कारनामा कर दिखाने वाले हीरालाल यादव एक दिन में 100 किलोमीटर से अधिक यात्रा करने की क्षमता रखते हैं।
  • अपने इस अभियान के माध्यम से जागरूकता पैदा करने के लिए वे अब तक लगभग 250 स्थानों पर ‘संवेदना जागृति कला प्रदर्शनी’ लगा चुके हैं।
  • हीरालाल यादव अब तक विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, जेलों एवं सैनिक छावनियों में 700 से अधिक मोटीवेशनल भाषण देकर नवयुवकों एवं युवतियों को समाज में व्याप्त बुराइयों से लड़ने की अपील कर चुके हैं।
  • उनके इन कार्यों को देखते हुए तमिलनाडु की साउथ इंडियन एसोसिएशन सोसाइटी द्वारा वर्ष 2013 में एक लाख रुपये का चेक पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के हाथों दिलाकर उन्हें सम्मानित कराया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=1893
http://information.up.nic.in/View_engnews.aspx?id=649
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/yadav-to-give-financial-aid-to-cyclist-campaigner-115042400807_1.html
http://liveindia.in/cm-give-financial-aid-cyclist-campaigner

One thought on “हीरालाल यादव”

Comments are closed.