हिमाचल प्रदेश में जल विद्युत परियोजना का शुभारंभ

Prime Minister dedicates three Hydro Projects to the Nation

प्रश्न-कोलदाम जल विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 अक्टूबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश में तीन पनबिजली परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया।
  • प्रधानमंत्री ने विलासपुर जिले में एनटीपीसी द्वारा निर्मित कोलदाम जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन किया।
  • इस परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 800 मेगावाट है।
  • इसके अलावा कुल्लू जिले में एनएचपीसी द्वारा निर्मित पार्वती जल विद्युत परियोजना के तीसरे चरण का भी शुभारंभ किया गया।
  • पार्वती जल विद्युत परियोजना के तीसरे चरण की उत्पादन क्षमता 520 मेगावाट है।
  • कुल्लू जिले में सतजल जल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा निर्मित 412 मेगावाट उत्पादन क्षमता की रामपुर जल विद्युत परियोजना को भी प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित किया।
  • उल्लेखनीय है कि रामपुर जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकरी जल विद्युत स्टेशन के साथ-साथ संचालित होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151749
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55669
http://www.ntpc.co.in/en/media/press-releases/details/prime-minister-dedicates-1732-mw-three-hydro-projects-himachal
http://energyinfrapost.com/prime-minister-dedicates-1732-mw-three-hydro-projects-himachal/