हिमाचल प्रदेश में एम्स और ट्रिपल आईटी की आधारशिला

PM visits Himachal Pradesh, lays foundation stone for AIIMS at Bilaspur

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के किस स्थल पर भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) की आधारशिला रखी?
(a) कोठीपुरा
(b) कंडोरोरी
(c) सलोह
(d) खंडवा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के कोठीपुरा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMS) और ऊना जिले के सलोह में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की आधारशिला रखी।
  • ऊना जिले के सलोह में स्थापित किया जाने वाला यह संस्थान देश का 20वां आईआईआईटी संस्थान होगा।
  • 750 बिस्तरों वाले एम्स की निर्माण लागत राशि लगभग 1350 करोड़ रुपये है।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कंडरोरी (Kandrori) कांगड़ा में भारतीय इस्पात प्राधिकरण की स्टील प्रसंस्करण इकाई (निर्माण लागत राशि 70 करोड़ रुपये) का उद्घाटन किया।
  • इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता प्रतिवर्ष 1 लाख टन होगी।
  • प्रधानमंत्री ने गुणात्मक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए बिलासपुर तथा कुल्लू जिलों हेतु टाटा डिजिटल नर्व सेंटर का भी उद्घाटन किया।
  • यह केंद्र राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देख-भाल की सुविधा प्रदान करेगा।

संबंधित लिंक
http://www.pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%9A%E0%A4%B2-%E0%A4%AA-6/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171338
http://news.rediff.com/commentary/2017/oct/03/pm-to-visit-hp-today-to-lay-foundation-stone-of-aiims-and-iiit/cc9e667ab2b4e68a591832d391d304b7
https://www.avenuemail.in/india/modi-lays-foundation-stone-for-aiims-in-himachal/113372/