हल्के लड़ाकू विमान (नौसेना) प्रोटोटाइप 1 (NP1) की सफल उड़ान

प्रश्न-20 दिसंबर, 2014 को किस लड़ाकू विमान का सफल उड़ान परीक्षण किया गया?
(a) एनपी-1
(b) सुखोई-30
(c) तेजस
(d) नभरत्न
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर, 2014 को भारतीय नौसेना ने पहले स्वदेशी तकनीकी पर आधारित चौथी पीढ़ी के हल्के लड़ाकू विमान (नौसेना) की प्रतिकृति (NP1) का सफल उड़ान परीक्षण किया।
  • हल्के लड़ाकू विमान (नौसेना) का परीक्षण गोवा में विमान वाहक पोत आईएनएस हंसा से किया गया।
  • इस विमान का उड़ान परीक्षण नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर के मुख्य पायलट परीक्षण कमोडोर जयदीप माओलंकार ने किया।
  • इस विमान को विमान वाहक पोत से संचालित किया जा सकता है और बड़ी आसानी से समुद्री तट पर उतारा जा सकता है।
  • इस विमान को इस तरह से तैयार किया गया है कि वह 200 मीटर की हवाई पट्टी पर उतर सके जबकि सामान्य तौर पर 1000 मीटर रनवे की जरूरत होती है।
  • उल्लेखनीय है कि हल्के लड़ाकू विमान (नौसेना) का विकास वैमानिकी विकास एजेंसी (Aeronatical Develoment Agency) एवं रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा किए गये अथक प्रयास और अनुसंधान का प्रतिफल है।
  • ध्यातव्य है कि हल्का लड़ाकू विमान (Light Combat Aircraft) (नौसेना) स्वदेशी तकनीकी पर आधारित चौथी पीढ़ी का पहला लड़ाकू विमान है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiannavy.nic.in/print/2281
http://www.naval-technology.com/news/newsindian-navy-tests-indigenously-built-light-combat-aircraft-4476097
http://www.icast.org.in/news/2014/dec14/dec22DHa.pdf