हरियाणा सरकार और पंजाब नेशनल बैंक के मध्य समझौता

MOU SIGNED BETWEEN HARYANA GOVT, PNB FOR LOANS TO GOVT EMPLOYEES

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा सरकार और पंजाब नेशनल बैंक के मध्य किस उद्देश्य हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) राज्य में सिंचाई परियोजनाओं के ऋण हेतु
(b) राज्य में परिवहन व्यवस्था के सुधार हेतु
(c) राज्य सरकार के कर्मियों को ऋण उपलब्ध कराने हेतु
(d) राज्य में सड़क परियोजनाओं के निर्माण हेतु ऋण प्राप्त करने हेतु।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 मार्च, 2017 को हरियाणा सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक के मध्य हरियाणा सरकार के कर्मियों को ऋण उपलब्ध कराने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने किसी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के साथ इस तरह के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
  • इस समझौते के तहत यह बैंक अपनी वर्तमान ऋण योजनाओं के अंतर्गत हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को गृह ऋण, वाहन ऋण, कंप्यूटर ऋण, विवाह ऋण इत्यादि प्रदान करेगा।
  • इस अवसर पर पीएनबी, चंडीगढ़ स्थित हरियाणा जोन के जोनल मैनेजर ए.के. दरगन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को 623 करोड़ रुपये का बैंक ड्राफ्ट सौंपा।
  • इसमें कुल बकाया मूलधन का 450 करोड़ रुपये का गृह ऋण, 86 करोड़ रुपये का वाहन ऋण तथा 87 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत ऋण शामिल है।

संबंधित लिंक
http://prharyana.gov.in/erelease.aspx?relid=6545
https://twitter.com/mlkhattar/status/847495602577354752
http://www.dailypioneer.com/state-editions/chandigarh/mou-signed-between-haryana-govt-pnb-for-loans-to-govt-employees.html
http://www.tribuneindia.com/news/haryana/governance/govt-pnb-sign-mou-on-employees-loan/384766.html