हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और इरकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज लिमिटेड में समझौता

haryana vishwakarma skill university mou ircon infrastructure and services limited

प्रश्न-भारत का पहला कौशल विश्वविद्यालय हरियाणा के किस जिले में स्थापित किया जा रहा है?
(a) फरीदाबाद
(b) करनाल
(c) पलवल
(d) कुरुक्षेत्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 जनवरी, 2018 को हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (एचपीएसयू) ने इरकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज लिमिटेड के साथ पलवल (हरियाणा) के दुधोला में हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु कैंपस निर्माण समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • इसकी अनुमानित निर्माण लागत राशि 900 करोड़ रुपए है।
  • इस समझौते पर डॉ. सुनील गुप्ता, रजिस्ट्रार एचवीएसयू और सी.के. नायर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, इरकॉन ने हस्ताक्षर किए।
  • यह भारत का पहला कौशल विश्वविद्यालय होगा जिसका निर्माण पलवल जिले के दुधोला गांव में 82 एकड़ में किया जाएगा।
  • एचवीएसयू इसके निर्माण में तीन चरणों में लगभग 900 करोड़ रुपए की राशि का निवेश करेगा।
  • पहले चरण में 400 करोड़ रुपए निवेशित होगा। इसका निर्माण वर्ष 2020 तक लक्षित है।
  • वर्ष 2019 तक शैक्षिक सत्र का पहला चरण इस परिसर में शुरू होगा।
  • इस हाइटेक कैंपस में राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने हेतु नवीन प्रौद्योगिकी और अत्याधुनिक पाठ्यक्रम होंगे जो औद्योगिकी मांगों के अनुरूप तैयार किए गए हैं।
  • यह एक अनूठा परिसर होगा जो युवाओं को स्किलिंग के क्षेत्र में स्कूल से लेकर पीएचडी स्तर तक के बेहतर अवसर प्रदान करेगा।

संबंधित लिंक
http://prharyana.gov.in/hindirelease.aspx?relid=9413
http://www.national24news.com/2018/01/900.html#more
http://www.skillreporter.com/2018/01/news/skilldevelopment/haryana-vishwakarma-skill-university-mou/