हरियाणा में चार बड़ी मंडियों की स्थापना

Haryana Agriculture And Farmers’ Welfare Minister, Mr O. P. Dhankar Said That The Government Is In The Process Of Setting Up Four Big Mandis In The State To Facilitate The Farmers In Selling Their Produce

प्रश्न-हरियाणा में मसालों की मंडी कहां स्थापित की जाएगी?
(a) पंचकुला
(b) गुरुग्राम
(c)  सोनीपत
(d) फरीदाबाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2018 को हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने जानकारी प्रदान की कि हरियाणा सरकार राज्य में चार बड़ी मंडियों की स्थापना करेगी।
  • सोनीपत जिले के गन्नौर में 600 एकड़ में मंडी स्थापित की जा रही है।




  • गुरूग्राम में रियो-डी-जेनेरिया की फ्लोरा अंतरराष्ट्रीय मंडी के सहयोग से फूलों की एक मंडी स्थापित की जाएगी।
  • इस मंडी से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा।




  • मसालों की मंडी सोनीपत में स्थापित की जाएगी।
  • पंचकुला जिले के पिंजौर में 250 एकड़ क्षेत्र में सेब मंडी स्थापित की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
https://www.prharyana.gov.in/en/haryana-agriculture-and-farmers-welfare-minister-mr-o-p-dhankar-said-that-the-government-is-in-the