सीएसआईआर के नए महानिदेशक

CSIR gets its new Director General in Dr Shekhar C. Mande

प्रश्न-13 अक्टूबर, 2018 को केंद्र सरकार ने किसे वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) का नया महानिदेशक नियुक्त किया?
(a) डॉ. गिरीश साहनी
(b) डॉ. जी. सतीश रेड्डी
(c) शेखर सी. मांडे
(d) डॉ. दीपक अग्रवाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 अक्टूबर, 2018 को केंद्र सरकार ने शेखर सी. मांडे (Shekhar C. Mande) को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR- Council of Scientific and Industrial Research) का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया।
  • इसके साथ ही वह वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (DSIR: Department of Scientific & Industrial Research) के सचिव भी नियुक्त हुए।



  • इससे पूर्व वह पुणे स्थित नेशनल सेंटर फॉर सेल साइंस, (National Centre for Cell Science) के निदेशक पद पर कार्यरत थे।
  • इस पद पर उन्होंने डॉ. गिरीश साहनी का स्थान लिया।
  • सीएसआईआर के बारे में:
  • यह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एक सम-सामयिक अनुसंधान एवं विकास संगठन है।
  • इसकी स्थापना 26 सितंबर, 1942 को हुई थी।
  • भारत के प्रधानमंत्री CSIR के पदेन अध्यक्ष होते हैं।
  • लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
https://researchmatters.in/news/csir-gets-its-new-director-general-dr-shekhar-c-mande