हरियाणा-ब्राजील उत्कृष्टता केंद्र

प्रश्न-हरियाणा-ब्राजील उत्कृष्टता केंद्र कहां स्थापित किया जाएगा?
(a) राजकीय पशुधन फार्म, अम्बाला
(b) राजकीय पशुधन फार्म, हिसार
(c) राजकीय पशुधन फार्म, करनाल
(d) राजकीय पशुधन फार्म, झज्जर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 जुलाई, 2018 को हरियाणा सरकार द्वारा ब्राजील में अपग्रेड की गई भारतीय गाय गीर, कांक्रेज और मुर्राह भैंसों के साथ ही हरियाणा की स्वदेशी गाय एवं भैसों की नस्ल में सुधार लाने हेतु हरियाणा ब्राजील उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का निर्णय किया गया।
  • यह केंद्र राजकीय पशुधन फार्म, हिसार में स्थापित किया जाएगा।
  • इस उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हरियाणा, हिसार पशुधन विकास बोर्ड और एबीसीजेड, उबरेबा, ब्राजील के मध्य हुए त्रिपक्षीय समझौते के तहत की जाएगी।
  • हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड द्वारा शीघ्र ही गीर, साहीवाल और अन्य स्वदेशी गायों की नस्ल के सीमन की खरीद हेतु एक वैश्विक निविदा आमंत्रित की जाएगी।
  • गीर ब्राजील की एक सर्वोत्तम लाभप्रद नस्ल है इसलिए ब्राजील की उक्त वैश्विक निविदा में भागीदारी करेगा।

संबंधित लिंक…
http://www.prharyana.gov.in/hi/haraiyaanaa-sarakaara-nae-baraajaila-maen-apagaraeda-kai-gai-bhaarataiya-gaaya-gaira-kaankaraeja