हरियाणा का पहला साइबर पुलिस स्टेशन

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा का पहला साइबर पुलिस स्टेशन कहां स्थापित किया गया है?
(a) भिवंडी
(b) करनाल
(c) गुरुग्राम
(d) हिसार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2018 को साइबर अपराध संबंधी मामलों के पंजीकरण की सुविधा हेतु गुरुग्राम, हरियाणा में स्थापित साइबर पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया गया।
  • यह हरियाणा का पहला साइबर पुलिस स्टेशन है।
  • इस साइबर पुलिस स्टेशन का उद्घाटन गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ वी. उमाशंकर ने डीएलएफ फेज-5 में स्थित इस साइबर पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार भी उपस्थिति थे।
  • साइबर स्टेशन में अलग से एक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/gurugrams-first-cyber-police-station-opened/article22972151.ece
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/first-cyber-police-station-of-hry-established-in-gurugram-118030701475_1.html
https://www.hindustantimes.com/gurgaon/gurgaon-s-first-cyber-crime-police-station-up-and-running/story-WyUHHSWmocCnXXKi9OCesK.html
http://visheshnews.in/the-first-cyber-police-station-of-haryana-has-been-established-at-gurugram/