राष्ट्रीय ई-मोबिलिटी कार्यक्रम

प्रश्न-राष्ट्रीय ई-मोबिलिटी कार्यक्रम किसके द्वारा लागू किया जाएगा?
(a) सड़क एवं परिवहन मंत्रालय
(b) पर्यटन मंत्रालय
(c) ईईएसएल
(d) उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2018 को केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री आर.के. सिंह ने भारत में राष्ट्रीय ई-मोबिलिटी कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • ई-मोबिलिटी पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार करने हेतु यह कार्यक्रम पेश किया गया है जिसमें वाहन निर्माता, चार्जिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियां, फ्लीट ऑपरेटर्स, सेवा प्रदाता आदि शामिल हैं।
  • एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) राष्ट्रीय ई-मोबिलिटी कार्यक्रम को लागू करेगी।
  • ईईएसएल बड़ी संख्या में बिजली के वाहनों की खरीद करेगा।
  • विद्युत वाहन मौजूदा पेट्रोल और डीजल वाहनों की जगह लेंगे।
  • ज्ञातव्य है कि ईईएसएल ने वर्ष 2017 में 10,000 ई-वाहनों की खरीद की थी।
  • इलेक्ट्रिक कार की प्रति किमी. लागत केवल 85 पैसे है जबकि सामान्य कारों में 6.5 रुपये की लागत पड़ती है।
  • इससे पेट्रोलियम आयात को कम करने में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177134
https://timesofindia.indiatimes.com/auto/miscellaneous/national-e-mobility-programme-launched-in-india-eesl-to-order-10000-more-e-cars/articleshow/63213561.cms
https://www.news18.com/news/auto/eesl-to-further-add-10000-electric-cars-under-national-e-mobility-programme-in-india-1682217.html