हरिकेन विला

प्रश्न-हाल ही में हरिकेन विला से कौन-सा देश मुख्य रूप से प्रभावित हुआ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) मैक्सिको
(c) कनाडा
(d) होंडूरास
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 अक्टूबर, 2018 की रात्रि को हरिकेन (चक्रवात) ‘विला’ मैक्सिको के तट से टकराया।
  • पूर्वी प्रशांत महासागर में उत्पन्न यह उष्ण कटिबंधीय चक्रवात सर्वप्रथम पश्चिमी मैक्सिको के सिनोला राज्य में आइला डेल बोसल्यू (Isla del Bosque) तट पर टकराया।
  • संयुक्त राज्य राष्ट्रीय हरिकेन केंद्र के अनुसार वर्तमान में विला साफिट सिम्पन पैमाने पर श्रेणी 3 का चक्रवात है तथा इसके कारण 195 किमी/घंटे की रफ्तार से हवायें चल रही हैं।
  • यह चक्रवात 28 किमी/घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है एवं मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इसके कारण 15 से 45 सेमी. तक की वर्षा हो सकती है।
  • इस चक्रवात के कारण मैक्सिको के मजतलेन, सिनोला, जलिस्को एवं नयारित के अधिक प्रभावित होने की संभावना व्यक्त की गई है।
  • गौरतलब है कि हरिकेन को साफिट सिम्पसन पैमाने पर मापा जाता है। इस पैमाने को पांच श्रेणियों में विभक्त किया गया है जो इस प्रकार हैं-
  • श्रेणी हवाओं की गति
  • श्रेणी 1 119 से 153 किमी./घंटा
  • श्रेणी 2 154 से 177 किमी./घंटा
  • श्रेणी 3 178से 208 किमी./घंटा
  • श्रेणी 4 209 से 251 किमी./घंटा
  • श्रेणी 5 252 किमी./घंटा से अधिक
  • इस पैमाने की स्थापना वर्ष 1971 में हरबर्ट साफिट (सिविल इंजीनियर) एवं रॉबर्ट सिम्पसन (मौसमविद्) द्वारा किया गया था।

लेखक – ललिन्द्र कुमार

संबंधित लिंक…
https://www.bbc.com/news/world-latin-america-45944234
https://www.nhc.noaa.gov/aboutsshws.php