नीति व्याख्यान शृंखला का चौथा संस्करण

प्रश्न-‘नीति व्याख्यान : भारत का रूपांतरण’ का शुभारंभ कब किया गया?
(a) 26 अगस्त, 2016
(b) 27 अगस्त, 2016
(c) 28 अगस्त, 2016
(d) 29 अगस्त, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 अक्टूबर, 2018 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में नीति व्याख्यान शृंखला का चौथा संस्करण आयोजित हुआ।
  • इसका मुख्य विषय (Theme) ‘सभी के लिए कृत्रिम आसूचना : समावेशी संवृद्धि हेतु कृत्रिम आसूचना को प्रोत्साहन’ था।
  • एनवीआईडीआईए कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं सहसंस्थापक जेन्सेन हुआंग इस व्याख्यान शृंखला के मुख्य वक्ता थे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस व्याख्यान शृंखला में शामिल हुए।
  • उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त, 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘नीति व्याख्यान : भारत का रूपांतरण’ का उद्घाटन किया था।
  • तब से इस व्याख्यान शृंखला का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है जिसमें विश्वभर के प्रसिद्ध वक्ता शामिल होते है।
  • नीति व्याख्यान शृंखला में पहला महत्वपूर्ण संबोधन सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री थरमन षनमुगरत्नम ने ‘भारत और वैश्विक अर्थव्यवस्था’ पर दिया था।
  • बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने 16 नवंबर, 2016 को दूसरा महत्वपूर्ण व्याख्यान ‘प्रौद्योगिकी और परिवर्तन’ विषय पर दिया था।
  • 25 मई, 2017 को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में बिशप विलियन लारेंस यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डॉ. माइकल पोर्टर ने तीसरा व्याख्यान ‘राष्ट्रों और राज्यों की प्रति-स्पर्धात्मकता : नई अंतर्दृष्टि’ विषय पर दिया था।
  • नीति व्याख्यान शृंखला का उद्देश्य विश्वभर में सफल विकास प्रक्रिया से केंद्र एवं राज्यों को सीखने में सक्षम बनाना है।

लेखक – नीरज ओझा

संबंधित लिंक…
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=354306
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=75889